Wednesday, April 14, 2010

शोएब हैदराबादी



मियां अब तो शोएब हैदराबादी हो गए हैं, कुछ हो न हो, लेकिन उन्होंने सानिया निकाह कर जो प्रसिद्धि मिली है, उतनी तो वे अगर पाकिस्तान क्रिकेट में 300 रन भी एक पारी में बना देते तो नहीें मिलती। अब तो वे भारत के दामाद जी हो गए हैं, भले ही उनके देश से हमारे देश के रिश्ते बेहतर न हो, लेकिन अब तो उनका सम्मान करना हमारी मजबूरी भी है और हमारा कर्त्तव्य भी। जिस तरह बेटी के पति को ससुराल में सम्मान दिया जाता है, उतना सम्मान भले ही देने में हमारा देश अंदरूनी तौर पर हिचकिचाए, मगर सामने तो प्रदर्शन करना ही होगा। वहीं सानिया के इस बेदर्द फैसले ने हमारे युवराजों का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया है। जिन लोगों ने इनसे कभी दिल्लगी की थी, आज वह दिल की लगी हो गई है। अब तो ये सभी इश्क में हारे आशिकों की तरह उन्हें बस दुआ ही करेंगे, ताकि दूसरे मुल्क में भी जाकर उनकी महबूबा आबाद रहे, खुशहाल रहे। बात दिल से निकलकर दिमाग की करें तो यहां पर क्या शोएब अपनी बीवी को कुछ महीनों बाद भी वही इज्जत देंगे, बस उनसे इतनी इंतजा है कि वो सानिया का ख्याल रखें, मगर पाकिस्तान के रहने वाले और अभी अभी शोएब मलिक से शोएब हैदराबादी बने मलिक के दिल की मल्लिका ने अपने शौहर को बुलंदी पर पहुंचा दिया है। शोएब भइया आप तो पहले भी इंडिया में अपनी ससुराल बसा चुके हैं, क्या आपको इंडिया की जारा ही ले जाना भाता है। हम तो सिर्फ फिल्मों में ही आपकी जारा को ले जाते हैं, मियां आप तो हकीकत में हमारी जारा लेकर चले जाते हैं। आप भी कितने खुदकिस्मत थे कि हमारे यहां आप की शादी को लेकर इतनी हो-हल्ला मची कि इतना तो मुंबई पर आतंकी घटना को लेकर भी नहीं मचती है। खैर, आपका तो अपके दिल की दिलरूबा मिल गई, पर अब इसके आगे क्या वही हालात पैदा होंगे, जिनमें पाकिस्तान और हिंदुस्तान के रिश्तों की तस्वीर नजर आती है। हां, इतना तो तय है कि अगर आप दोनों सुकून से अपनी जिंदगी बिता लेते हैं तो फिर हम यह मानकर चल सकते हैें, कि दोनों देश व्यर्थ में ही लड़ रहे हैं और सियासत के लोग चटखारे ले रहे हैं, लेकिन आप के मिले हुए दिल अगर टूटते हैं तो फिर कोई जवाब नहीं रहेगा। फिलहाल तो आप का रिश्ता उन लोगों से भी जुड़ गया है, जो कहीं न कहीं सानिया को अपने दिलों में जगह देते हैैं। अब तो पूरा मुल्क आपको मुबारकबाद देते नहीं थक रहा है, और हम भी आपको आपके रिशेप्शन के लिए बधाई प्रेषित कर रहे हैं। अब आपकी महफिल में चार चांद लगाने के लिए कई हस्तियां आपको बधाई दे रही हैं, पर सानिया जिन लोगों ने आपको दिलों पर बैठाया, उनकी आपसे यह इंतजा है कि मैडम कम से कम अपने आशिकों के लिए कुछ तो कह दो, अभी तक आपका कठोर रुख देखकर तो यही लग रहा है कि मलिक की मलिका बनने के बाद तो आप अपनों को भुला बैठी हैं, हां प्यार बड़ा ही लोभी होता है, इसमें कोई राय नहीं होती है, मगर जाने से पहले इन आंसू बहा रहे युवराजों से प्यार दो मीठे बोल जरूर बोलना। अब तो हैदराबादी शोएब, पाकिस्तान जाने की तैयारी करने में भी जुट गए हैं, आपका आगे का जीवन खुशियों भरा रहे, बस खुदा से यही दुआ करना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment