Wednesday, November 3, 2010

अब यह बिगबॉस है...



हर आदमी में होते हैं दस-बीस आदमी, जिसको भी देखना है बार-बार देखो
...निश्चय ही निदा फाजली की यह पंक्तियां अगर किसी पर सटिक बैठती हैं, तो वह एक ही शख्स है। जिसका अंदाज और अल्हड़ है, वह किसी बात की फिक्र नहीं करता। न तो उसकी लाइफ में एक्शन रीप्ले है और न ही कोई गोलमाल...। पूरी जिंदगी में अभी तक वह अकेला ही चलता आया है। पथरीली डगर से कई बार गाड़ी का बैलेंस भी बिगड़ा है और कई बार वह बेपटरी भी हुई है। अंधेरों में भी जिंदगी आई है और रोशनी खुशियां बनकर भी इसके हंसी में दिखाई दी हैं। न जीवन की फिक्र और न ही अफसोस का कोई मायाजाल है इसकी जिंदगी में। आंखों में मासूमियता, माशाअल्लाह क्या चेहरा, और दबंग बदन...इस पर ही लोग कायल है। खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया है इस कुंवारे हैंडसम को। कभी कभी तो इसका मन करता था तो सड़कों पर रिक्शा चलाने रात में पहुंच जाता था। पिता की विरासत और सल्तनत इसे ख्वाहिशों के रूप में मिली। बचपन तो चांदी के चम्मच लेकर ही बीता। बड़े हुए तो बीवी हो में अपना गुड लुकिंग फेस सभी के सामने लेकर आ गए। इसके बाद तो इन्होंने कहा मैंने प्यार किया। इनका यह बोलना हुआ कि लोगों ने इन्हें दिलों में बैठा लिया। लड़कियां तो इनकी दीवानी हो गईं। सल्लू मियां यहीं कम न थे, प्यार करने के बाद इनको सनम से बेवफा भी मिली, लेकिन इसमें कौन बेवफा था, ये या वो...यह थोड़ा समझ नहीं आ रहा था। अभी तक कुंवारे ही थे, तो उस अलबेली उमर में प्यार तो लाजमी था, और ये भी इस मोहजाल में फंस गए। कुछ दिन तक इनका रोमांस हुआ, इसमें कभी इन्होंने बाजी मारी तो कभी वह इनका दिल तोड़कर चली गई। फिर ये न हंस पा रहे थे और न ही रो पा रहे थे। इनका अंदाज अपना अपना ही हो गया था। खैर यहां के आगे चले तो इन्हें फिर इश्क हो गया। इन्होंने सनम को दिल दे दिया। सनम ने भी इनका हाथ कसकर पकड़ लिया था। सालों उसने पकड़े रहा। फिर इन्हें इश्क नहीं हुआ। इस दौरान इन्होंने कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया। कभी सनम के ये हुए तो कभी सनम तुम्हारे ही हुए। इन्हें कई बार गर्व हुआ। फिर हर दिल जो प्यार किया और न जाने इन्होंने बॉलीवुड के गुलशन को गुलजार किया। कभी प्लेबॉय बने तो कभी हैंडसम। सांवरिया भी बने ये किसी के और इन्होंने दिल भी तोड़ा। इस स्क्रीन की जिंदगी से अलग इनके जीवन में कई रुकावटें पहाड़ बनकर आईं। हम साथ-साथ रहने का इन्होंने फैसला किया तो इनकी गोली से एक चिंकारा की जान चली गई , जान क्या गई, समझो इनकी शामत ही आ गई। उसी के चक्कर में कई बार इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। मगर किसमत अभी और कई खेल दिखाने वाली थी, जो यहां नहीं रुक रही थी। जिंदगी इनकी इतनी बेबस हो गई थी, महबूबा ने भी इन्हें धोखा दे दिया था...ऐसे में जिंदगी से इन्होंने तौबा कर उसकी बेवफाई के आगे हार चुके थे। इन्हें खुद की ही सुध नहीं थी। मोहब्बत का मारा यह दिवाना...ने अपने होठों से नई मुहब्बत का दामन थामा। मगर यह मुहब्बत इस बार इसे कहीं और पहुंचाने वाली थी, शराब से इन्होंने नया इश्क फरमाया और हाल-ए-दर्द निकलकर सामने आ गया। इस शराब ने इन पर ऐसा रौब झाड़ा कि यह सबकुछ भूल ही गए और सड़कों से टकरा कर कई जिंदगियों को घायल कर दिया। अब तो हर कोई इन्हें वांटेड कहने लगा। ये खलनायक बन गए। सनक की बेवफाई से इतने बेबस हो गए कि लग रहा था खुद को संभाल ही नहीं पाएंगे, लेकिन वक्त ने करवट बदली, फिजा ने इनका साथ दिया और दोबारा इन्होंने अपनी गाड़ी को पटरी पर लेकर आ गए। फिर यह तेरे नाम जिंदगी ही कर दी। एक के बाद एक इन्होंने अपनी गलतियां सुधारी। बकायदा सबके सामने इन्होंने कहा कि मैंने प्यार क्यों किया। फिर इसके जीवन में एक और परी आ गई, इसके आने से इस हैंडसम की जिंदगी पूरी तरह से बदल रही थी। इसने बॉलीवुड का दबंग बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब यह बॉलीवुड का बिगबॉस है...।

1 comment:

  1. एक्टिंग चाहे जैसी भी करे लेकिन रियल लाइफ में असली हीरो तो यही है भाई.....
    बंदा ये बिंदास है...
    बहुत दिन बाद आपके दर्शन हुए..
    कहाँ थे ?????
    मैं याद हूँ या भूल गए???

    ReplyDelete