वाह रे ष्षहर और यहां के हालात। देखकर कभी-कभी आष्चर्य होता है, लेकिन इस आष्चर्य के बाद मन सहम उठता है। यहां यह नहीं पता कि बिना आहट किए कोई दबे पांव कब आ जाए। वह हमें मारकर बिना आवाज किए न जाने कहां खो जाए। इसके बाद न कोई लकीर पीटने वाला और न ही उस बदमाष को पकड़ने वाला। ष्षहर को इन घटनाओं ने खौफजदा कर दिया है। हालात बद्दतर हो गए हैं। पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो गई है। जिस गुंडे की जो मर्जी होती है, वह वहीं करता है। सरेआम बैंक डकैती डालता है, और पुलिस की नाक के नीचे से गायब हो जाता है। वहीं संतोष दुबे, खान हत्याकांड, मासूम अरमान की हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे दिया जाता है। मगर इस पर न तो सरकार को कोई चिंता है और न ही इंदौर की पुलिस को। उन्हें तो उनकी सैलेरी मिल ही रही है। उनके घर में आग थोड़ी न लगी है। गंुंडे तो ष्दूसरों के घरों में आग लगा रहे हैं। दूसरों के चिरागों को बुझा रहे हैं। तो इन्हें इससे क्या लेना देना। मगर स्थिति बहुत ही विकट हो गई है।
अगर पुलिसियां नीतियों पर गौर करें तो इन आठ से दस माह में बहुत से परिवर्तन किए गए। कहीं एसएसपी सिस्टम लागू किया गया तो कहीं ष्षहर को दो एसपी दिए गए। इसके अलावा भी पुलिस को कई संसाधन मौजूद कराए गए। लेकिन हालात वहीं के वहीं है। ष्षहर में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। यहां न तो किसी गुंडे को कोई खौफ है और न ही किसी अपराधी को पुलिस का डर। गुंडाराज और जंगलराज की तरह उत्पाद मचाया जा रहा है। सरेआम गुंडों की डोली आती है, गोली मारती है और निकल जाती है। इसे क्या कहेंगे। न तो आसपास के लोगों को पता चलता है और न ही पुलिस पकड़ पाती है। उनके निकलने के बाद रास्तों में डंडा पीटती है, जैसे वो पकड़ा जाएंगे। इस तरह की अराजकता मची हुई है, लेकिन देखने वाला कोई भी नहीं है। हर कोई अपने-अपने घर को बचाने की तुकतान में जुटा हुआ है। ष्जिन हाथों में ष्षहर की सुरक्षा है, वो नपुंसक की भांति नजर इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि वो अपनी कार्रवाई में सफल नहीं हो पा रहे हैं। अपराधी दहाड़ता हुआ आता है, अपने षिकार पर हमला बोलता है, उसे निस्तेनाबूद कर पुनः अपनी मांद में चला जाता है। पुलिस हाथ मलती रहती है। अगर यही चलता रहा तो इंदौर बहुत जल्द यूपी और बिहार बन जाएगा। जहां ष्षाम होते ही लगा इस डर से घर में घुस जाएंगे कि कही कोई गोली उनके सीने को न छलनी कर दे, भले ही उन्होंने कोई किसी से कोई बात न कही हो। इस पर से इस समाज को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए। क्योंकि महज पांच से दस गुंडे आते हैं और गोलियों से भ्ूानकर फिर निकल जाते हैं। किसी में हिम्मत तक नहीं होती है कि आखिर उसका रास्ता हरक सकें। यही है इंदौर की हालत। जहां कोई भी बड़ा अधिकारी आकर सिर्फ उपदेष दे देता है। जबकि जमीन पर उतरकर कार्य नहीं कर पाता है। कोई कोषिष भी करता है तो उसे करने नहीं दिया जाता है। तो क्या हम यह मान लें कि ष्षहर अब अपराध की चपेट में आ गया है। लेकिन हम तो उम्मीद का दामन अब भी नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि रात भले ही लंबी हो सकती है, लेकिन सुबह आने वाला सूरज उस रात को खत्म जरूर कर देगा। बस उसी सूरज का इंतजार है जो इंदौर से इस अंधेरे को खत्म कर दे। इसमें हमारे समाज को भी थोड़ी जागरूकता जरूर दिखानी चाहिए और प्रयत्न करना चाहिए कि कहीं भी कोई अपराधी मिले तो उसे पुलिस के हवाले जरूर करे, क्यांेकि आज किसी और का घर है, हो सकता है कल अगला घर आपका हो।
अगर पुलिसियां नीतियों पर गौर करें तो इन आठ से दस माह में बहुत से परिवर्तन किए गए। कहीं एसएसपी सिस्टम लागू किया गया तो कहीं ष्षहर को दो एसपी दिए गए। इसके अलावा भी पुलिस को कई संसाधन मौजूद कराए गए। लेकिन हालात वहीं के वहीं है। ष्षहर में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। यहां न तो किसी गुंडे को कोई खौफ है और न ही किसी अपराधी को पुलिस का डर। गुंडाराज और जंगलराज की तरह उत्पाद मचाया जा रहा है। सरेआम गुंडों की डोली आती है, गोली मारती है और निकल जाती है। इसे क्या कहेंगे। न तो आसपास के लोगों को पता चलता है और न ही पुलिस पकड़ पाती है। उनके निकलने के बाद रास्तों में डंडा पीटती है, जैसे वो पकड़ा जाएंगे। इस तरह की अराजकता मची हुई है, लेकिन देखने वाला कोई भी नहीं है। हर कोई अपने-अपने घर को बचाने की तुकतान में जुटा हुआ है। ष्जिन हाथों में ष्षहर की सुरक्षा है, वो नपुंसक की भांति नजर इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि वो अपनी कार्रवाई में सफल नहीं हो पा रहे हैं। अपराधी दहाड़ता हुआ आता है, अपने षिकार पर हमला बोलता है, उसे निस्तेनाबूद कर पुनः अपनी मांद में चला जाता है। पुलिस हाथ मलती रहती है। अगर यही चलता रहा तो इंदौर बहुत जल्द यूपी और बिहार बन जाएगा। जहां ष्षाम होते ही लगा इस डर से घर में घुस जाएंगे कि कही कोई गोली उनके सीने को न छलनी कर दे, भले ही उन्होंने कोई किसी से कोई बात न कही हो। इस पर से इस समाज को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए। क्योंकि महज पांच से दस गुंडे आते हैं और गोलियों से भ्ूानकर फिर निकल जाते हैं। किसी में हिम्मत तक नहीं होती है कि आखिर उसका रास्ता हरक सकें। यही है इंदौर की हालत। जहां कोई भी बड़ा अधिकारी आकर सिर्फ उपदेष दे देता है। जबकि जमीन पर उतरकर कार्य नहीं कर पाता है। कोई कोषिष भी करता है तो उसे करने नहीं दिया जाता है। तो क्या हम यह मान लें कि ष्षहर अब अपराध की चपेट में आ गया है। लेकिन हम तो उम्मीद का दामन अब भी नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि रात भले ही लंबी हो सकती है, लेकिन सुबह आने वाला सूरज उस रात को खत्म जरूर कर देगा। बस उसी सूरज का इंतजार है जो इंदौर से इस अंधेरे को खत्म कर दे। इसमें हमारे समाज को भी थोड़ी जागरूकता जरूर दिखानी चाहिए और प्रयत्न करना चाहिए कि कहीं भी कोई अपराधी मिले तो उसे पुलिस के हवाले जरूर करे, क्यांेकि आज किसी और का घर है, हो सकता है कल अगला घर आपका हो।
No comments:
Post a Comment